27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर बनाये बचे आधार कार्ड

चतरा : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नांडिस ने मंगलवार को बैठक कर बाल विकास परियोजना कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में आधार कार्ड की समीक्षा करते हुए शेष बचे लोगों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि 98 हजार लोगों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य था. इसमें 85 […]

चतरा : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नांडिस ने मंगलवार को बैठक कर बाल विकास परियोजना कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में आधार कार्ड की समीक्षा करते हुए शेष बचे लोगों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि 98 हजार लोगों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य था. इसमें 85 हजार ही आधार कार्ड बन पाया.
शेष बचे 13 हजार लोगों का आधार कार्ड एक सप्ताह के अंदर बनाने का निर्देश दिया. सेविका व सहायिका का चयन 15 दिन के अंदर ग्रामसभा कर करने का निर्देश दिया. इसके अलावा स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति अनुमंडल पदाधिकारी से करा कर सूचित कराने, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों का चयन करने का निर्देश सभी सीडीपीओ को दिया. जिले में कन्यादान के लिए 399 लक्ष्य दिया गया है.
इसमें अबतक 273 आवेदन प्राप्त हुए हैं. शेष बचे हुए आवेदनों को जल्द से जल्द पूरा कर जिला कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से दो-दो फार्म देने व भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा की सेविका-सहायिका का मानदेय का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा, इसके लिए आधार नंबर व खाता नंबर जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कई सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें