बरकाकाना. बरकाकाना क्षेत्र में मुहर्रम अकीदत के साथ मनाया गया. शुक्रवार देर रात तक आयोजन के दौरान विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया. मुख्य आयोजन घुटूवा थाना चौक पर हुआ. इसमें बरकाकाना, पीरी, दुर्गी, घुटूवा, केलुवापतरा, मसमोहना आदि अखाड़े के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश पासवान व ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव ने शानदार करतब व अनुशासन दिखाने के लिए अखाड़ों को पुरस्कृत किया. खेल और अनुशासन के लिए पीरी बस्ती को प्रथम, बरकाकाना को द्वितीय और रिजवी मुहल्ला दुर्गी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
आयोजन का संचालन ताहीर हुसैन और शाहनवाज खान ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया जाकिर हुसैन, मो गयासुद्दीन, रमेश प्रसाद यादव, हीरा गोप, हाजी मो खलील, सोमर राम दांगी, गोविंद बेदिया, रामा मुंडा, विनोद महतो, देवकीनंदन बेदिया, द्वारिका प्रसाद, मोईन खान, मो जकाउल्लाह, मोबिन खान, आफताब आलम, सअनि उदय चौधरी, शंभु दास, थॉमस बारला, केके महतो, आलम, खलील इराकी, हाफिज गुलाम मुर्तुजा, शौकत अली, लियाकत हुसैन, मनीर अंसारी, इदरीश अंसारी, मो जिकरूल्लाह, जावेद इराकी, दुर्वेज आलम, क्यूम अंसारी, मो शफीक, गुलाम मुस्तफा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.