Advertisement
गैस के लिए झारखंड का खाता ही मान्य : एसडीओ
हंटरगंज : प्रखंड के जैन मंदिर धर्मशाला में रविवार को ऑफलाइन व पारसियल डीलरों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ नंदकिशोर लाल ने की. बैठक में एसडीओ ने 18 ऑफलाइन व पांच पारसियल डीलरों को सोमवार तक ऑनलाइन करने की बात कही. वहीं राशन कार्ड में आधार नंबर, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर नहीं जोड़ा गया […]
हंटरगंज : प्रखंड के जैन मंदिर धर्मशाला में रविवार को ऑफलाइन व पारसियल डीलरों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ नंदकिशोर लाल ने की. बैठक में एसडीओ ने 18 ऑफलाइन व पांच पारसियल डीलरों को सोमवार तक ऑनलाइन करने की बात कही.
वहीं राशन कार्ड में आधार नंबर, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर नहीं जोड़ा गया है. उनका अविलंब जोड़ने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि जिन कार्डधारियों को गैस कनेक्शन लेना है, उनका बिहार के बैंक खाता का मान्य नहीं होगा. सिर्फ झारखंड के बैंक खाता मान्य होने की बात कही. मौके पर एमओ राम शिव व्रत पासवान, राहुल दास, सुरेश पासवान, ललिता देवी, मुन्नी देवी, नाइडो देवी, ललिता देवी समेत कई डीलर उपस्थित थे.
विकास कार्यों का लिया जायजा
एसडीओ ने कौलेश्वरी के हटवरिया में मंदिर विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान तलहती में बनाये गये निर्माणाधीन हनुमान मंदिर का जायजा लिया. मंदिर में अपनी निजी खर्च से टाइल्स का कार्य करा रही उपप्रमुख संगीता देवी की सराहना की.
इसके बाद शौचालय के उपयोग व रख-रखाव का भी जायजा लिया. साथ ही कौलेश्वरी प्रबंधन समिति कार्यालय निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया. कौलेश्वरी विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों को कई अन्य कार्यों से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. मौके पर सीओ रामसुमन प्रसाद, जिप सदस्य जितेंद्र रजक, 20 सूत्री अध्यक्ष अरविंद सिंह, अधिवक्ता नागेंद्र सिंह, कमल कुमार केसरी , प्रदीप गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement