चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल छोटू भुइयां को बुधवार को इलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया है. एसडीओ नंदकिशोर लाल ने वाहन की व्यवस्था कर उसे रांची भेजा. लगभग 17 दिन पूर्व सदर प्रखंड के कोलाडीह निवासी लवाबीर भुइयां का आठ वर्षीय पुत्र छोटू बिजली तार की चपेट में आने से उसका दायां हाथ जख्मी हो गया था. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया.
लेकिन गरीबी के कारण उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया. बुधवार को समाहरणालय के समक्ष छोटू की मां ने उपायुक्त से समुचित इलाज कराने की गुहार लगायी. इस दौरान अभाविप के नगर मंत्री अमन यादव, रवि कृष्ण यादव, बबलू कुमार, सुमित, मयंक, विकास, रितेश, चंचल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने राशि इक्कठा कर पीड़ित छोटू की मां को दिया.