27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़की आहर का जीर्णोद्धार कराने की मांग

25 वर्षों से नहीं हुआ है जीर्णोद्धार, जमा हो गयी है काफी गंदगी जोरी : तरवागड़ा पंचायत के तेतरिया बड़की आहर का जीर्णोद्धार पिछले 25 वर्षों से नहीं हुआ है. लंबे समय से जीर्णोद्धार नहीं होने से इसमें काफी गाद जमा हो गया है. यह आहर छह एकड़ में फैले होने के साथ गांव के […]

25 वर्षों से नहीं हुआ है जीर्णोद्धार, जमा हो गयी है काफी गंदगी
जोरी : तरवागड़ा पंचायत के तेतरिया बड़की आहर का जीर्णोद्धार पिछले 25 वर्षों से नहीं हुआ है. लंबे समय से जीर्णोद्धार नहीं होने से इसमें काफी गाद जमा हो गया है. यह आहर छह एकड़ में फैले होने के साथ गांव के किसानों के लगभग 50 हेक्टेयर जमीन के सिंचाई का एकमात्र सशक्त साधन है. आहर में गाद जमा होने से इसमें पानी जमा नहीं हो पाता है. इसके अधिकांश भू-भाग पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आहर की जमीन को अवैध तरीके से अतिक्रमण कर खेती किया जा रहा है.
आहर के इनलेट व आउटलेट को इन लोगों द्वारा पूरी तरह समतल कर दिया गया है. इससे आहर का आस्तित्व समाप्त होने लगा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आहर जीर्णोद्धार कराने की मांग की है.
किसानों ने कहा: तेतरिया के दिलीप सिंह ने कहा कि आहर का गहरीकरण को लेकर कई बार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका हूं. लेकिन आज तक जीर्णोद्धार हेतु कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.
किसान गोविंद पासवान का कहना है कि आहर के जीर्णोद्धार होने से तेतरिया के अलावा अन्य गांव के किसानों को भी लाभ होगा. प्रशासन को इस आहर का जीर्णोद्धार कराना चाहिए. तरवागड़ा पंचायत के उपमुखिया राम स्वरूप प्रजापति का कहना है कि आहर जीर्णोद्धार को लेकर योजना बनाओ अभियान के तहत ग्राम सभा में पारित किया गया है. जीर्णोद्धार होने से किसानों को लाभ होगा. वहीं मत्स्य पालन कर गरीब भी लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें