Advertisement
पेड़ हैं तो जल है, जल है तो जीवन है
चतरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर कई जगहों पर पौधरोपन भी किया गया. इस दौरान लोगों ने पेड़ों की रक्षा कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. वन विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली वन विभाग परिसर से निकाली […]
चतरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर कई जगहों पर पौधरोपन भी किया गया. इस दौरान लोगों ने पेड़ों की रक्षा कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. वन विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी.
यह रैली वन विभाग परिसर से निकाली गयी, जो अव्वल मुहल्ला, गुदरी बाजार होते हुए बालक उवि पहुंची. रैली में शामिल लोग पेड़ लगाओं, पर्यावरण बचाओ, पेड़ है तो जल है, जल है तो जीवन है, एक पेड़ सौ पुत्र के सामान आदि नारे लगाये गये. इस बाद हाई स्कूल में जिप सदस्य निशा कुमारी व रेंजर कैलाश सिंह समेत कई वन कर्मियों ने पौधरोपण किया.
मौके पर रेंजर श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने का परिणाम दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगायें. मौके पर रेंजर जगरनाथ कुमार, वनपाल प्रभात कुमार, वनरक्षी नागेंद्र प्रसाद रस्तोगी, राम जतन गोप, अमरजीत कुमार सिंह, यदुनंदन झा, सुरेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
सीआरपीएफ ने किया पौधरोपण: सीआरपीएफ 190 बटालियन ने पर्यावरण दिवस पर पौधरोपन किया. मौके पर घोरीघाट में 50 पेड़ लगाये गये. इसमें आम, नीम, पीपल, शीशम व अनार के पेड़ शामिल हैं. मौके पर एसी केके बहेरा ने जवानों को पर्यावरण की रक्षा करने की जानकारी दी. मौके पर कई जवान उपस्थित थे.
सिमरिया : वन विभाग परिसर में पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया. जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह व अनामिका देवी ने पौधरोपण किया. मौके पर सीआरपीएफ के एसी श्याम कुमार, केएस यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, लीलाघर महतो, अक्षयवट सिंह, अनिल पालटा, नरेश प्रसाद, कुलदीप यादव, मो इमदाद हुसैन समेत कई लोग उपस्थित थे. मुख्य अतिथियों ने कहा कि पेड़ों की कटाई से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. इसका असर पर्यावरण पर पड़ रहा है. पानी का जल स्तर तेजी से नीचे चला जा रहा है. सभी ने पेड़ लगाकर वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया.
टंडवा : विश्व पर्यावरण दिवस पर वन क्षेत्र कार्यालय टंडवा में पर्यावरण जागरूकता व संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रेंजर छोटे लाल साह ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदारी से करना चाहिए. शुद्ध वातावरण में ही स्वच्छ जीवन की कल्पना की जा सकती है. मौके पर वन क्षेत्र परिसर में दर्जनों पौधे लगाये गये. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मिथलेश गुप्ता, मुखिया अक्षयवट पांडेय, पूर्व प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया सुनीता देवी, दासो देवी, सुभाष दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
इटखोरी. करनी राजकीयकृत मवि में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया या. रेंजर जगरनाथ प्रसाद ने कहा कि लोग अगर सचेत नहीं हुए, तो वह दिन दूर नहीं जब पानी के बोतल की तरह ऑक्सीजन का सिलिंडर साथ में लेकर चलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति पेड़ लगाये व जंगल की रक्षा करें. मुख्यमंत्री वन धन योजना का लाभ लें. मौके पर वनपाल प्रभात कुमार, मुखिया सीताराम दांगी, पंस संजय रजक, संतोष दांगी, शिक्षक राजेंद्र सिंह सहित विद्यार्थी व वनरक्षी अशोक साहू थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement