19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 हजार लोगों ने किया स्नान

बलबल के गरम कुंड में उमड़ा आस्था का जनसैलाब गिद्धौर : मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को बलबल गरम कुंड में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया. सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु कुंड में स्नान करने उतरने लग़े यह सिलसिला देर शाम तक चला. चतरा, हजारीबाग, लातेहार व डालटेनगंज के कई क्षेत्रों से आये […]

बलबल के गरम कुंड में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

गिद्धौर : मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को बलबल गरम कुंड में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया. सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु कुंड में स्नान करने उतरने लग़े यह सिलसिला देर शाम तक चला.

चतरा, हजारीबाग, लातेहार व डालटेनगंज के कई क्षेत्रों से आये लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने गरम कुंड में स्नान किया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां बागेश्वरी की पूजा की. इसके बाद दही, चूड़ा, गुड़ व तिलकुट का लुत्फ उठाया. मकर संक्रांति का मुहूर्त बुधवार तक होने के कारण काफी श्रद्धालु यहां स्नान करने पहुंचे हैं. बलबल नदी में भी हजारों लोगों ने स्नान किया.

मेले में उमड़ी भीड़ : बलबल मेले में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. इस मौके पर लोग पशुओं की खरीद-बिक्री करते दिख़े मेले में दूर-दराज से पशु व्यापारी आये हैं.लोगों ने खेल-तमाशा का भी आनंद उठाया.

झूला, ब्रेक डांस, जादू व मौत का कुआं मेले में आये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं 50 किलो दूध देने वाली गाय भी मेले में आकर्षण का केंद्र बनी है. उक्त गाय शेरघाटी के कमात के ललन यादव की है. गाय की कीमत दो लाख है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : पत्थलगड्डा व गिद्धौर की पुलिस मेले में आये लोगों की सुरक्षा में लगी रही. मेले में आये पशु व्यापारी व दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य व वोलेंटियर भी सक्रिय दिख़े विधायक जय प्रकाश भोक्ता खुद मेले में स्थिति का जायजा लेते रह़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें