Advertisement
जहां-जहां भाजपा की सरकार कहीं लोग सुरक्षित नहीं : लालू
चतरा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां के लोग सुरक्षित नहीं है. डीसी व एसपी के आवास के करीब पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या की गयी. राज्य में लगातार हत्याएं हो रही है. जनता की बोलती बंद है. पत्रकार की हत्या की जितनी निंदा की जाये, […]
चतरा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां के लोग सुरक्षित नहीं है. डीसी व एसपी के आवास के करीब पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या की गयी. राज्य में लगातार हत्याएं हो रही है. जनता की बोलती बंद है. पत्रकार की हत्या की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. श्री यादव शुक्रवार को पांकी उप चुनाव में भाग लेने जाने के क्रम में चतरा पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल पहुंच कर पत्रकार इंद्रदेव यादव का शव को देखा.
इसके बाद परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बिहार में जंगल राज की बात कह रहे हैं. जबकि बिहार से अधिक घटनाएं झारखंड में घट रही हैं. झारखंड की जनता भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर विरोध करें. उन्होंने कहा कि पांकी चुनाव में पत्रकार की हत्या का मामला उठायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement