Advertisement
चतरा ने गिरिडीह को हराया
उतरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हैंडबॉल प्रतियोगिता में रामगढ़ को हरा कर हजारीबाग बना चैंपियन. दूसरे दिन भी हुई कई प्रतियोगिताएं, समापन आज. चतरा : न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार को उतरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं हुई. हैंडबॉल के फाइनल मुकाबले में हजारीबाग ने रामगढ़ का हराया. इससे […]
उतरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता
हैंडबॉल प्रतियोगिता में रामगढ़ को हरा कर हजारीबाग बना चैंपियन. दूसरे दिन भी हुई कई प्रतियोगिताएं, समापन आज.
चतरा : न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार को उतरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं हुई. हैंडबॉल के फाइनल मुकाबले में हजारीबाग ने रामगढ़ का हराया. इससे पूर्व लीग मैच में रामगढ़ ने चतरा को, हजारीबाग को गिरिडीह को व गिरिडीह ने कोडरमा को हराया. बास्केटबॉल में हजारीबाग ने गिरिडीह को व चतरा ने कोडरमा को पराजित किया.
500 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग हजारीबाग के उमेश बेदिया प्रथम, कोडरमा के राजेश कुमार द्वितीय व रणधीर कश्यप ने तीसरा स्थान हालिस किया. चक्का फेंक प्रतियोगिता में कोडरमा को रामलाल महतो प्रथम, चतरा के अरविंत महतो द्वितीय व रामगढ़ के विजय कुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में कोडरमा के पूनम कश्यप, गिरिडीह के अंजली लकड़ा व कोडरमा के प्रतीमा तिर्की सफल रहे.
कबड्डी में चतरा ने गिरिडीह को व रामगढ़ ने हजारीबाग को हराया. ट्रिपल जंप महिला वर्ग में गिरिडीह के बिंदी कुमारी प्रथम, रामगढ़ के रीना खालखो द्वितीय व कोडरमा के पूनम कश्यप को तीसरा स्थान मिला. वॉलीबॉल के एक प्रतियोगिता में हजारीबाग ने कोडरमा को हराया. इसके अलावा ऊंची कूद, 200 मीटर दौड़, भाला फेंक, जेबलीन समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुई. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा. मौके पर पर कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement