चतरा : मध्य विद्यालय गीता आश्रम के प्रधानाध्यापक तोखन रविदास के पुत्र पंकज रविदास की मौत सोमवार को विष्णुगढ़ में सड़क दुर्घटना में हो गयी. पंकज बोकारो में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. हजारीबाग से बाइक से वह बोकारो जा रहे थे.
इसी दौरान विष्णुगढ़ के पास रास्ते में एक पीपल का पेड़ उखड़ कर पंकज पर गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को मिली. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को चतरा लाये.
शव आते ही चौर मुहल्ला में मातम छा गया. पत्नी व उसकी मां समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घर वालों को यह विश्वास नहीं हो पा रहा था कि पंकज की मौत हो गयी. कई लोग घर पहुंच कर परिवार वालों को ढाढ़स बंधाने में लगे हैं. पंकज हजारीबाग में अपने पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे. वर्ष 2016 में बोकारो में शिक्षक के पद पर उनकी नियुक्ति हुई थी. परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.