Advertisement
विकास में भागीदारी निभायें
दो दिवसीय कौलेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ, सांसद ने कहा हंटरगंज : दो दिवसीय कौलेश्वरी महोत्सव का उदघाटन बुधवार की शाम सांसद सुनील सिंह ने किया. इस मौके पर उपायुक्त अमित कुमार, एसपी अंजनी कुमार झा, विधायक जयप्रकाश भोक्ता, दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, बौद्धिष्ठ धर्म के अध्यक्ष लंबा कर्म चौबे के अलावा […]
दो दिवसीय कौलेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ, सांसद ने कहा
हंटरगंज : दो दिवसीय कौलेश्वरी महोत्सव का उदघाटन बुधवार की शाम सांसद सुनील सिंह ने किया. इस मौके पर उपायुक्त अमित कुमार, एसपी अंजनी कुमार झा, विधायक जयप्रकाश भोक्ता, दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, बौद्धिष्ठ धर्म के अध्यक्ष लंबा कर्म चौबे के अलावा कई लोग उपस्थित थे. सांसद श्री सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम गीत-संगीत नहीं, बल्कि माता की शक्ति को जगाने के लिए आयोजित किया गया है.
उन्होंने सभी के सहयोग से जिले का विकास करने की बात कही़ श्री ताराचंद जैन ने कहा कि कौलेश्वरी पहाड़ पर ठंडे पेयजल के लिए प्लांट लगाया जायेगा. दंतार जैन धर्मशाला में भी पेयजल के लिए प्लांट लगाया जायेगा. विधायक ने कहा कि चतरा का कौलेश्वरी, कुंदा का महादेव मठ को पयर्टन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए सरकार से मांग की जायेगी. कार्यक्रम में आने वाले जैन, बौद्ध धर्मावलंबियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन विपुल नायक व भरत शर्मा द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया .
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : महोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ हंटरगंज से कौलेश्वरी के तलहती तक सीआरपीएफ व जिला बल के जवान तैनात थे. इसके अलावा महोत्सव स्थल जीरामणी अस्पताल परिसर के चारों ओर सुरक्षा में जवान लगे थे.
25 हजार लोग शामिल हुए : महोत्सव में हजारीबाग, रांची, देवघर, बिहार के गया, औरंगाबाद, यूपी, महाराष्ट्र व मध्यक्ष प्रदेश के अलावा नेपाल, चीन समेत अन्य जगह से विभिन्न धर्मों के लोग काफी संख्या में पहुंचे थे. करीब 25 हजार लोग पहुंचे. महोत्सव को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी थी.
श्रद्धालुओं के लिए पानी, चिकित्सीय व्यवस्था, रोड के दोनों ओर लाइट के अलावा महोत्सव स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था़
सम्मानित हुए : स्वच्छता को लेकर चार लोगों को सांसद व डीसी द्वारा सम्मानित किया गया. इसमें विकास लिंडा, एनामुल एक्का, सुरेश भुईयां व शिवरत भुईयां शामिल हैं. उक्त सभी को स्वच्छता में विशेष सहयोग करने पर पुरस्कार स्वरूप राशि देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement