19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौलेश्वरी महोत्सव आज से

पर्यटन मंत्री अमर बाउरी करेंगे उदघाटन डीसी व एसपी ने महोत्सव की तैयारी का लिया जायजा, दिये कई निर्देश, सांसद सुनील सिंग करेंगे अध्यक्षता हंटरगंज : दो दिवसीय कौलेश्वरी महोत्सव बुधवार से शुरू हो रहा है. इसका उदघाटन पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी करेंगे. सांसद सुनील सिंह की पहल पर कौलेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया […]

पर्यटन मंत्री अमर बाउरी करेंगे उदघाटन
डीसी व एसपी ने महोत्सव की तैयारी का लिया जायजा, दिये कई निर्देश, सांसद सुनील सिंग करेंगे अध्यक्षता
हंटरगंज : दो दिवसीय कौलेश्वरी महोत्सव बुधवार से शुरू हो रहा है. इसका उदघाटन पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी करेंगे. सांसद सुनील सिंह की पहल पर कौलेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया गया है.
महोत्सव में कई मंत्री व पदाधिकारी शामिल होंगे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में 17वें करमापा म्यनतो टांटरिक मोनास्टरी के अलावा विधायक जयप्रकाश भोक्ता, दिगंबर जैन न्यास के अध्यक्ष ताराचंद जैन भाग लेंगे. महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को डीसी अमित कुमार व एसपी अंजनी झा जीरामणी अस्पताल परिसर पहुंचे. यहां पर सभा के लिए बनाया गया मंच, गैलरी, लाइट, साउंड, एलसीडी का जायजा लिया.
मौके पर उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि महोत्सव में भाग लेनेवाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, उसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. इसके बाद कौलेश्वरी के तलहती स्थित हटवरिया के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को कौलेश्वरी महोत्सव स्थल व तलहती के पास शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीसी ने पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी तैयारी का जायजा लिया.
पदाधिकारियों व मंदिर प्रबंधन की बैठक
उपायुक्त ने जीरामणी अस्पताल भवन में पदाधिकारियों व मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में महोत्सव के दौरान धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव करने, समारोह स्थल को समतलीकरण करने, पानी की समस्या दूर करने के लिए कई टैंकर लगाने व मेले के दौरान 24 घंटा चिकित्सा सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया.
एसपी ने सुरक्षा में लगे जवानों को मुस्तैद रहने को कहा. यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ नंदकिशोर लाल, सीआरपीएफ कमांडेंट जेबी तुसिंग, सीएस डॉ सिद्धनाथ सिंह, डीपीओ भोलानाथ लागुरी, डीआरडीए डायरेक्ट ज्योत्सना सिंह समेत कई उपस्थित थे .
तीन धर्मों का संगम है कौलेश्वरी पहाड़
कौलेश्वरी पहाड़ सनातन, बौद्ध व जैन धर्म का संगम स्थल है. तीन धर्म के काफी संख्या में महोत्सव में भाग लेने पहुंचे है. रामनवमी के मौके पर मेला का आयोजन किया गया है. मेला एक माह तक चलेगा. हर रोज 30-40 हजार श्रद्धालु पहाड़ पर पहुंच कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. कौलेश्वरी मंदिर, जैन मंदिर व बौद्ध मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क
महोत्सव को लेकर प्रखंड के ग्रामीणों ने श्रमदान कर 24 किमी सड़क बनायी है. 12 किमी हंटरगंज से तलहती तक, लेढो नदी से नकटी महारानी तक सड़क का निर्माण किया गया है. ग्रामीणों ने लगभग एक माह में उक्त सड़क का निर्माण किया है. एनटीपीसी द्वारा लगाये गये सोलर लाइट से पूरा पहाड़ जगमगा रहा है.
कई हस्ती होंगे शामिल
महोत्सव में भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा, चंदन तिवारी, विपुल नायक, बिपिन मिश्रा अपना जलवा बिखेरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें