सिमरिया, चतराः सबानो गांव में दो सगे भाइयों रामविलास राम और अजय राम ने महिला से दुष्कर्म का आरोप लगाया है. शुक्रवार को पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी रामविलास राम को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि अजय राम निर्दोष है. पीड़िता उसे फंसा रही है. पीड़िता ने बताया कि गुरुवार की रात वह घर पर अकेली थी.
गांव के रामविलास राम व उसका भाई अजय राम आये. दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद शुक्रवार को सिमरिया थाना में आवेदन दिया.थाना प्रभारी संच मान तमांग ने बताया कि पीड़िता ने सिर्फ रामविलास के खिलाफ शिकायत की है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.