भूमि अधिग्रहण नहीं होने से कई योजना लटकी
चतरा : जिले में वर्ष 2013 में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया. भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण रेलवे लाइन, आइआइटी कॉलेज व बाइपास रोड का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया. आइआइटी कॉलेज नहीं खुलने के कारण जिले के छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ रहा है.
चार वर्ष पूर्व आधारशिला
आइआइटी कॉलेज के निर्माण के लिए सिमरिया रोड स्थित पुलिस लाइन के पास तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने चार साल पूर्व आधारशिला रखी थी. शिलान्यास के दो वर्ष बाद कॉलेज भवन का निर्माण होना था, लेकिन भूमि अधिग्रहण में विलंब होने के कारण आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया.