21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को जनता तक पहुंचायें : वृजमोहन

चतरा : भाजपा का जिलास्तरीय बैठक शनिवार को किसान भवन में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद वृजमोहन राम व चतरा के विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता शामिल हुए. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने व जनसमस्या को उठाने पर चर्चा हुई. छह अप्रैल को भाजपा का […]

चतरा : भाजपा का जिलास्तरीय बैठक शनिवार को किसान भवन में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद वृजमोहन राम व चतरा के विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता शामिल हुए. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने व जनसमस्या को उठाने पर चर्चा हुई. छह अप्रैल को भाजपा का 37वां स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
चार अप्रैल को मंडल स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. मुख्य अतिथि श्री राम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार गरीब किसानों के हित में कार्य कर रही है. पीएम द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जनधन योजना, मुद्रा बैंक योजना, अटल बीमा योजना व बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन योजना चलायी जा रही है.
इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है. श्री राम ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में 18 हजार गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंची थी. इसे मोदी सरकार ने एक हजार दिनों के अंदर पूरा करने का संकल्प लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी योजना बनाओ अभियान चला कर विकास का मार्ग प्रशस्त किया है.
क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर : विधायक : विधायक जयप्रकाशसिंह भोक्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा की सरकार बनी है. क्षेत्र के विकास के प्रति वे गंभीर हैं
उन्होंने वर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा को बधाई दी. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष युगलकिशोर खंडेलवाल, रजनीकांत सिन्हा, नरेश सिंह, रामविलास सिंह, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष नवीन साह, अक्षयवट पांडेय, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, सुबेदार पासवान, निशा कुमारी, ऋषिबाला, मनीषा मिश्रा, अमित चौबे, गोविंद ठाकुर, भूपेंद्र मिश्रा, प्रवीण पाठक, सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मोरचा अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार चौबे ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें