Advertisement
कुंती की शुरू हुई फिजियोथेरेपी
टंडवा : रांची के डॉ अंचल कुमार से परामर्श लेने के बाद कुंती वापस घर लौट आयी. डॉ अंचल ने कुंती को एक माह तक फिजियोथेरेपी करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ सुधार होने के बाद आगे की प्रकिया की जायेगी. कुंती के फिजियोथेरेपी की जानकारी उसकी मां मसोमात तिलवा, शिक्षक […]
टंडवा : रांची के डॉ अंचल कुमार से परामर्श लेने के बाद कुंती वापस घर लौट आयी. डॉ अंचल ने कुंती को एक माह तक फिजियोथेरेपी करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ सुधार होने के बाद आगे की प्रकिया की जायेगी.
कुंती के फिजियोथेरेपी की जानकारी उसकी मां मसोमात तिलवा, शिक्षक नीरज मिश्रा व दिनेश कुमार को दी. जिनके सहयोग से घर में कुंती का फिजियो थिरेपी शुरू किया. कुंती की मां ने सीएस से फिजियोथेरेपी के लिए एक नर्स की व्यवस्था कराने की मांग की है. हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री राजेश सोनी ने कुंती के इलाज के दौरान प्रतिदिन दूध व फल की व्यवस्था करायी है.
उपमुखिया ने पांच हजार देने की घोषणा की: बेती पंचायत के उपमुखिया नागेश्वर गंझू ने पांच हजार आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं कुंती को मीडिया के सामने लानेवाले नीरज मिश्रा ने ब्लूमिंग बर्ड विद्यालय के बच्चों के सहयोग से दो सेट का कपड़ा सिलाया. इससे पूर्व उसके आकार का कपड़ा नहीं मिलने के कारण उसे कपड़ा से ढका जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement