इटखोरी : टीएसपीसी ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के एक घने जंगल में शिविर लगा कर 1200 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल का वितरण कटकमसांडी-बड़का गांव एरिया कमेटी द्वारा किया गया. संगठन के एरिया सचिव रणविजय ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए संगठन द्वारा कई कार्यक्रम चलाया गया.
उन्होंने कहा कि गुंडा गिरोह को उखाड़ फेंकने के लिए टीएसपीसी प्रयासरत है. रणविजय ने आम लोगों से असामाजिक तत्वों को समाप्त करने के लिए सहयोग करने को कहा.
मुखिया ने 23 कंबल का वितरण किया : कान्हाचट्टी. तुलबुल पंचायत के कई गांवों में गरीबों के बीच 23 कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण मुखिया तेतरी कुमारी व पंचायत समिति सदस्य लीलावती देवी ने किया.
मौके पर आदित्य यादव, बासुदेव यादव, कामेश्वर यादव, अजय यादव, अशोक शर्मा, उमेश केसरी आदि थे.
25 कंबल का वितरण : प्रतापपुर. गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका यादव व उप प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य श्रवण यादव ने प्रखंड से प्राप्त 25 कंबल का वितरण गरीबों के बीच किया.