इटखोरी : चौपारण चतरा पथ निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है़ मसाला में मिट्टी युक्त बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है़ जिससे सड़क के गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लग गया है.
कार्य स्थल पर विभाग के कोई अधिकारी नहीं रहते हैं, सब कुछ एजेंसी पर छोड़ दिया गया है़ सड़क का निर्माण कार्य एजेंसी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है़ इसकी प्राक्कलित राशि 130 करोड़ रुपये है़ स्टेट हाइवे ऑथरिटी ऑफ झारखंड के अधीन सड़क है़ सभी अधिकारी रांची में पदस्थापित है़ं