Advertisement
225 करोड़ की योजनाएं होंगी शुरू
कल सीएम करेंगे उदघाटन इटखोरी : तीन दिवसीय (19 से 21 फरवरी) राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास 19 फरवरी को इसका उदघाटन करेंगे. डीसी डीसी अमित कुमार ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लेते हुए अंतिम समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने बारी-बारी से सभी विभाग के अधिकारियों […]
कल सीएम करेंगे उदघाटन
इटखोरी : तीन दिवसीय (19 से 21 फरवरी) राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास 19 फरवरी को इसका उदघाटन करेंगे. डीसी डीसी अमित कुमार ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लेते हुए अंतिम समीक्षा बैठक की.
बैठक में उन्होंने बारी-बारी से सभी विभाग के अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने मंदिर परिसर की विशेष रूप से सजावट व सफाई कराने का निर्देश दिया. डीसी ने मुख्य समारोह स्थल में आम लोगों के बैठने के लिए काॅरपेट बिछाने व अतिथियों के लिए तीन हजार कुर्सियां की व्यवस्था करने को कहा.
टूरिस्ट कांपलेक्स, वन विश्राम गृह तथा जिला परिषद के अतिथि गृह को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशिक्षु आइएस शशि रंजन, अभियान एसपी ए मिश्रा, एसडीअो नंदकिशोर लाल, सीअो विनोद प्रजापति, बीडीअो जयाशंखी मुर्मू, इइ मिथलेश सिंह, मनोज सिंह, रेंजर जगन्नाथ प्रसाद, कुमार यशवंत, नारायण सिंह, जिप सदस्य दिलीप कुमार, पूर्व जिप सदस्य बब्लू सिंह, मयूरहंड प्रमुख विक्रम सिंह, पूर्व प्रमुख ऋषिबाला, मुखिया रंगीना देवी, उप प्रमुख संतोष साव मौजूद थे.
सीआरपीएफ जवानों ने की सफाई: सीआरपीएफ कमांडेंट के नेतृत्व में बुधवार को इटखोरी बाजार में सफाई अभियान चलाया. इटखोरी बाजार मध्य विद्यालय तथा डाकघर तक जवानों ने सफाई की. मौके पर एसडीअो नंद किशोर लाल समेत कई लोग मौजूद थे.
225 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन: सीएम रघुवर दास 19 फरवरी को जिला के लगभग 225 करोड़ रुपये के योजनाअों का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. इसमें सड़क, भवन आदि शामिल हैं.
एंबुलेंस तैनात रहेंगे : एनटीपीसी, सीआरपीएफ व स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेस तैनात रहेंगे. किसी भी प्रकार की घटना के तत्पर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटा खुला रहेगा.
सभी विभाग मुस्तैद: इटखोरी महोत्सव की गूंज दिल्ली तक सुनाई पड़ें, इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है. इसे यादगार बनाने के लिए प्रशासन, प्रबंधन समिति तथा स्थानीय नागरिक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभाग मुस्तैद है.
बैलून से होगा प्रचार: डीसी अमित कुमार ने कहा कि इटखोरी महोत्सव का प्रचार बैलून के माध्यम से किया जायेगा. इटखोरी बाजार में बैलून उड़ाया जायेगा, जो दूर तक दिखाई देगा.डीसी आज करेंगे बाजार का भ्रमण: डीसी अमित कुमार गुरुवार शाम को इटखोरी बाजार का भ्रमण कर सजावट को देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement