Advertisement
गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव मना
हंटरगंज : िसखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव केदली गुरुद्वारा में शनिवार को मनाया गया़ इस मौके पर प्रभातफेरी निकाली गयी़ रात में जयंती कार्यक्रम हुआ़ रात आठ से दो बजे तक कार्यक्रम चला़ इस दौरान शबद कीर्तन का आयोजन किया गया़ रात में आतिशबाजी भी की गयी़ कार्यक्रम में सरदार […]
हंटरगंज : िसखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव केदली गुरुद्वारा में शनिवार को मनाया गया़ इस मौके पर प्रभातफेरी निकाली गयी़ रात में जयंती कार्यक्रम हुआ़ रात आठ से दो बजे तक कार्यक्रम चला़ इस दौरान शबद कीर्तन का आयोजन किया गया़
रात में आतिशबाजी भी की गयी़ कार्यक्रम में सरदार ज्ञान सिंह, प्रताप सिंह, बलवंत सिंह, सतपाल सिंह, बलजीत सिंह समेत कमेटी आदि शामिल हुए़ 20 से लेकर 22 जनवरी तक अखंड पाठक व भजन-कीर्तन होगा़ वहीं 23 को केदली गुरुद्वारा से हंटरगंज गुरुद्वारा तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी़ इस दौरान बाहर से आये जत्था करतब दिखायेंगे़ 24 जनवरी को विशेष दीवान का आयोजन किया गया है़ दोपहर तीन बजे से लंगर में जिले के कई वरीय पदाधिकारी, राजनीतिक दल के अलावा स्थानीय लोग भाग लेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement