चतरा : मुहर्रम के एक दिन पूर्व गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस अव्वल मुहल्ला व बिदा मुहल्ला द्वारा निकाला गया. इस मौके पर युवकों ने हैरत अंगेज करतब दिखाये.
लाठी-डंडा व भाला का प्रदर्शन किया. जुलूस में मो जमाल, सलाम, मो जावेद, मो मुमताज, मो रोशन, समी शां, मो जफर, मो राजू, मो मिनाज समेत कई लोग शामिल थे. गुरुवार को नवमी का जुलूस निकाला गया. 10वीं का जुलूस शुक्रवार को निकलेगा. ज्ञात हो कि पैगंबर मोहम्मद के प्यारे नवासे (नाती) हजरत हुसैन की शहादत में मुहर्रम मनाया जाता है. उनकी अजीज कुरबानी को मुहर्रम के मौके पर याद किया जाता है.