हंटरगंज/लावालौंग : जिले के दो अगल-अलग जगहों पर टेंपो दुर्घटना में छह लोग घायल हो गय़े घायलों का इलाज सदर व स्थानीय अस्पताल में किया गया.
जानकारी के अनुसार, हंटरगंज प्रखंड के गोडवाली मदरसा के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े टेंपो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दुर्घटना हुई़ घटना का कारण चालक का नशे में होना बताया जा रहा है.
घायलों में भुंदल गांव के शिबू चौधरी, गोडवाली की मीना देवी व चालक कमलेश सिंह शामिल हैं. दूसरी घटना लावालौंग के लमटा के पास घटी. यहां टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोग घायल हो गये.
टेंपो में करीब 12 लोग सवार थ़े घायलों में आतमपुर के शंभु साव की पत्नी गीता देवी, कुम्हरा भुइयां व एक अन्य शामिल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.