चतरा : नाजेरथ विद्या निकेतन में शनिवार को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता हुई. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच 100, 200, 400 मीटर दौड़, रस्सी, नाव, मेढ़क, बाधा दौड़, बत्तख चाल, बंदर दौड़ आदि प्रतियोगिता हुई़ अभिभावकों के बीच म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि उपायुक्त हंसराज सिंह ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. साथ ही मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास होता है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी जेजे तिर्की व डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा थ़े इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका, शिक्षक-शिक्षिकाव अभिभावक मौजूद थ़े.