चतरा : चिलचिलाती धूप व गरम हवा ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक गरम हवा चलती है. इससे लोग काफी परेशान हैं. घरों में भी तपती धूप से राहत नहीं मिल रही है. सबसे अधिक परेशानी स्कूल आने-जाने वाले बच्चों हो रही है. जिले का तापमान 42 डिग्री तक जा पहुंचा है.
गरमी के कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. नौ बजते ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा छा जाता है.
रुला रही है बिजली : बिजली रहने से लोगों की परेशानी कुछ हद तक कम हो सकती है. 24 घंटे में मात्र 12-13 घंटे ही बिजली मिलती है. जिससे लोग काफी परेशान है.ं बिजली विभाग के प्रति लोगों में रोष भी है.
मवेशी भी परेशान : इन दिनों कुएं व नदियों में पानी काफी कम हो गया है. आम लोगों के साथ-साथ मवेशी भी पानी की तलाश में भटकते देखे जा रहे हैं. जंगली जानवर पानी की तलाश में गांव आ-जा रहे हैं.
पानी अधिक पीयें (डॉ पुष्कर) इन दिनों लू लगने की आशंका अधिक रहती है. इसके अलावा त्वचा जलने की समस्या हो सकती है. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी पुष्कर ने कहा कि लू से बचने के लिए अधिक पानी पीयें. गरमी से शरीर से अधिक पसीना निकलता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इससे बचने के लिए ककड़ी, तरबूज, खीरा खाने की सलाह दी है. अपने पूरे शरीर को ढक कर रखें.