चतरा : जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप सोमवार को टेंपो पलटने से तीन लोग घायल हो गय़े एक की स्थिति गंभीर है. घायलों में खद्यैया निवासी निलेश कुमार, सुबोध प्रसाद व एदला के मनवा मसोमात शामिल हैं.
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त लोग टेंपों में सवार होकर खद्यैया से चतरा आ रहे थ़े इसी दौरान नवोदय विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है.