Advertisement
या अली, या हुसैन की सदा से गूंजा शहर
चतरा : जिले में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया़ शहर के साथ-साथ प्रखंडों में भी ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया़ जुलूस में शामिल लोग या अली या हुसैन के नारे लगा रहे थे़ इस दौरान युवकों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये़ पारंपरिक हथियार का प्रदर्शन किया़ इस दौरान लोगों ने मो साहब को […]
चतरा : जिले में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया़ शहर के साथ-साथ प्रखंडों में भी ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया़ जुलूस में शामिल लोग या अली या हुसैन के नारे लगा रहे थे़ इस दौरान युवकों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये़ पारंपरिक हथियार का प्रदर्शन किया़ इस दौरान लोगों ने मो साहब को याद किया़
शहर के अव्वल मुहल्ला, चूड़ीहार मुहल्ला, अंसार नगर, नगवां आदि जगहों से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया़ जुलूस के कारण मुख्य डाकघर से लेकर केशरी चौक तक जाम लगा रहा़ जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस दिखा़ एसडीओ नंदकिशोर लाल, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी प्रवीण सिंह, मजिस्ट्रेट अजय कुमार वर्मा, सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, बीडीओ सुनील वर्मा व थाना प्रभारी अशोक राम ने जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी़
पत्थलगड्डा. प्रखंड में मुहर्रम के मौके पर बरवाडीह, नोनगांव व सिंघानी के विभिन्न अखाड़ों द्वारा ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया़ इस दौरान सुभाष चौक में मेला लगाया गया़ यहां प्र्रखंड के विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाली गयी ताजिया का मिलान हुआ़ इस दौरान अखाड़ों के सदस्यों ने तलवार, भाला व लाठी-डंडा से हैरतअंगेज करतब दिखाये़ प्रखंड के नावाडीह व डमौल में रविवार को मुहर्रम की ताजिया निकाली जायेगी़
टंडवा.टंडवा, सराढु, राहम, कसियाडीह, कबरा, मिश्रौल, रहमतनगर आदि जगहों पर शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया़ जुलूस में लोग ताजिया के साथ पहुंचे़ विभिन्न मेला टांड़ में लाठी खेल प्रतियोगिता हुई़ इस दौरान युवकों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये़ कामता में लाठी खेल प्रतियोगिता रविवार को होगी़
सिमरिया. प्रखंड में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया़ फाटक, निशान व ताजिया के साथ लोग जुलूस में शामिल हुए़ लोग या हुसैन, या अली के नारे लगा रहे थे़ अंसार क्लब फतहा, रोशन क्लब सबानो, हुसैनी क्लब लिपदा व मुहडम स्पोर्टिंग क्लब होन्हे की ओर से जुलूस निकाला गया़ सुभाष चौक पर युवाओं ने शस्त्र का परिचालन कर हैरतअंगेज करतब दिखाये़ मो लतीफुर रहमान ने बताया कि मुहर्रम हजरत हुसैन की याद में मनाया जाता है. इस दौरान बाजार टांड़ व करबला मैदान में मेला का आयोजन किया गया़ करबला मैदान में देर शाम नयाज व फातिया अदा की गयी़
हंटरगंज. प्रखंड में मुहर्रम के मौके पर बारागांवा, डटमी, केदली, शाही, पांडेयपुरा, जोरी, नावाडीह, पिंडरी, डाहा आदि गांवों में ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में युवाओं ने तलवार, लाठी व भाला से हैरत अंगेज करतब दिखाये. ताजिया के साथ लोगों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया़ हंटरगंज के ब्लॉक करबला में नयाज फातिया पढ़ी गयी़ मर्सिया भी पढ़ी गयी़ गोखना गांव में अनिल सिंह ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए चाय,बिस्कुट व पानी का स्टॉल लगाया था़
प्रतापपुर. प्रखंड में मुहर्रम के माैके पर ताजिया की झांकी नहीं निकाली गयी़ राजागढ़ में लगने वाला मेला भी नहीं लगा़ लोगों का कहना था कि कि हुमाजांग की घटना को लेकर ऐसा हुआ़ मालूम हो कि लगभग एक माह पूर्व हुमाजांग में शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंके जाने को बाद तनाव उत्पन्न हो गया था़ इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़ मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement