चतरा : जोरी के कसियाडीह व एदला जंगल से फेल्सपर व क्वाट्र्ज पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है. पत्थर उत्खनन कर इसकी तस्करी की जा रही है. पत्थर को बांग्लादेश भेजा जा रहा है. जोरी से डोभी जीटी रोड होकर कोलकाता के बाद बांग्लादेश भेजा जाता है. हर रोज सौ टन से अधिक पत्थर की तस्करी हो रही है.
10 चक्का ट्रक से पत्थर की तस्करी की जा रही है. पत्थर के उत्खनन में करीब दो सौ लोग लगे हैं. इसमें मजदूरों को मजदूरी के रूप में दो सौ से लेकर ढाई सौ रुपये दी जाती है. एक वर्ष पूर्व पत्थर लदे ट्रक को जोरी पुलिस ने पकड़ा था. ट्रक पर 20 टन क्वार्टज पत्थर लदा था.
विभाग की भी मिलीभगत
पत्थर की तस्करी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही है. इसके बदले उन्हें मोटी रकम भी दी जाती है. क्षेत्र में पड़ने वाले थाना को प्रत्येक ट्रक के हिसाब से पैसा मिलता है.