चतरा : जिले में इन दिनों मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है़ इस कारण सदर अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है़ सदर अस्पताल में प्रतिदिन तीन से साढ़े तीन सौ मरीज इलाज करा रहे हैं. इनमें मलेरिया से ग्रसित रोगियों की संख्या अधिक है़ इसके अलावा सर्दी, खांसी, बुखार आदि से ग्रसित लोग भी पहुंच रहे हैं. ज्ञात हो कि जिले में कई वर्षें से डीडीटी पाउडर का छिड़काव नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है़
इलाज में होती है परेशानी : सदर अस्पताल में एक ओपीडी संचालित है़ प्राय: एक ही डॉक्टर सभी मरीजों का इलाज करते हैं. मरीजों की संख्या अधिक होने व इमरजेंसी केस पहुंचने पर लोगों को इलाज कराने में परेशानी होती है़ वहीं चिकित्सक को भी परेशानी होती है़
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अस्पताल में दो ओपीडी चलाने का निर्देश दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है़
मरीजों की संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में दो ओपीडी चलाया जायेगा़ सभी चिकित्सकों को अस्पताल में रहने का निर्देश दिया गया है़
डॉ एसपी सिंह, सीएस