चतरा : सिमरिया बीएसओ (प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी) महेश चंद्र पांडेय को शुक्रवार को हजारीबाग की निगरानी टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा़ बीएसओ को मारवाड़ी मुहल्ला के चांदमल भवन स्थित आवास से पकड़ा गया़ निगरानी की टीम गिरफ्तार बीएसओ को अपने साथ रांची ले गयी़ सिमरिया प्रखंड के सिकरी गांव की डीलर राधा देवी को तीन माह पूर्व दुकान का लाइसेंस मिला था.
डीलर से आवंटन के नाम पर बीएसओ ने 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी़ इसकी शिकायत डीलर राधा ने निगरानी विभाग से की़ निगरानी की टीम ने बीएसओ को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनायी़ शुक्रवार को टीम के एक सदस्य के साथ राधा बीएसओ को रिश्वत देने उसके आवास पर पहुंची़ राधा ने टीम द्वारा उपलब्ध कराये गये रुपये बीएसओ को जैसे ही दिया, निगरानी टीम में शामिल अधिकारियों ने बीएसओ को धर दबोचा़ टीम में हजारीबाग निगरानी विभाग के ब्यूरो दीपक कुमार, डीएसपी प्राण रंजन झा, पुलिस इंस्पेक्टर इंदु भूषण ओझा के अलावा कलामुद्दीन खां, प्रेम मिंज, कृतिमान राम, फिरोज खान, आलोक कुमार समेत कई शामिल थे़