हंटरगंज. प्रखंड में कई दिनों से पड़ रही गरमी से लोग बेहाल है़ गर्म हवा व तेज धूप से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ सोमवार को प्रखंड का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा़ सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक गर्म चल रही रही़ जिससे लोग घरों में दुबके रहते है़ बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को इस भीषण गरमी से जूझना पड़ रहा है़
प्रखंड के लोगों को गरमी से निजात पाने के लिए पेड़ की छाया ही एक सहारा है़ आम लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी गरमी से परेशान है़ नीलाजन नदी के सूख जाने के कारण गरमी का प्रकोप बढ़ गया है़ प्रखंड में विद्युत के एक हजार से अधिक उपभोक्ता हैं़ जिन्हें 24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिलती है. वह भी लो वोल्टेज़ जबकि उपभोक्ता हर माह बिजली बिल का भुगतान समय पर करते है़ उपभोक्ताओं ने चेताया कि अविलंब बिजली में सुधार नहीं हुआ, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे़