27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाव में जी रहे हैं सेहदा के बिरहोर

चतरा : सेहदा गांव के बिरहोरों की जिंदगी फटेहाल है. इनके पास न कोई रोजगार है और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई रोजगार मुहैया कराया गया. जिला प्रशासन की ओर से सुविधा के नाम पर सिर्फ लाल कार्ड व जॉब कार्ड बनाया गया. ताकि जनवितरण दुकान से राशन व मनरेगा योजना के तहत 100 […]

चतरा : सेहदा गांव के बिरहोरों की जिंदगी फटेहाल है. इनके पास न कोई रोजगार है और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई रोजगार मुहैया कराया गया. जिला प्रशासन की ओर से सुविधा के नाम पर सिर्फ लाल कार्ड व जॉब कार्ड बनाया गया. ताकि जनवितरण दुकान से राशन व मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार मिल सके.

लेकिन बिचौलियों ने बिरहोरों से जॉब कार्ड लेकर अपना काम निकाल रहे हैं. सेहदा के बिरहोर टोली के बिरहोर रोजगार के अभाव में सभी परिवार पत्थर तोडकर जैसे तैसे अपना जीवन गुजार रहे हैं. कल्याण विभाग द्वारा दस साल पूर्व आवास का निर्माण कराया गया था, लेकिन वह आवास अभी जजर्र हो गयी है. जजर्र मकान की मरम्मत विभाग द्वारा नहीं किया गया. गांव में चापाकल की स्थिति भी खराब है.

बिरहोर परिवार ढोडा से गंदा पानी पीने को विवश है.

क्या कहते हैं बिरहोर : गांव के बिरजु बिरहोर, उमेश बिरहोर, सरयु बिरहोर, छोटू बिरहोर, मुनिया, बसंती बिरहोरिन ने बताया कि हमलोगों की स्थिति को देखने कई पदाधिकारी आते हैं और सिर्फ झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं. पदाधिकारी बिरहोरों के उत्थान नहीं, बल्कि अपने उत्थान में लगे हुए हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी : जिला कल्याण पदाधिकारी भोला नाथ लांगुरी ने कहा कि एसी/डीसी बिल क्लीयर नहीं होने के कारण केंद्र सरकार द्वारा राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिसके कारण आवास मरम्मति व बिरहोरों के उत्थान से संबंधित कई कार्य बाधित है. राशि उपलब्ध होते ही बिरहोरों को सभी लाभ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें