चतरा़ : हंटरगंज थाना क्षेत्र के केदली नीलाजन नदी पर बन रहे पुल के समीप आभूषण व्यापारी के अपहरण की योजना बनाते पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में पोस्तिया गांव का कुलदीप यादव व सेलवार गांव का भूपेंद्र यादव शामिल हैं. दोनों के पास से एक रिवॉल्वर, चार कारतूस, मोबाइल व सिम बरामद किया गया़
यह जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि कुलदीप के खिलाफ तीन व भूपेंद्र के खिलाफ एक मामला दर्ज है़ एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त दोनों एक व्यापारी का अपहरण करने की फिराक में थे़ इसी सूचना पर हंटरगंज थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद शाह के नेतृत्व में छापामारी दस्ता गठन किया गया़ जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के लोग शामिल थे़ जैसे ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची, वहां एकत्रित पांच-छह लोग भागने लगे़ पीछा कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में दोनों ने आभूषण व्यापारी के अपहरण की योजना बनाने की बात स्वीकारी है़ कुलदीप दंतार के बैंक मैनेजर के अपहरण में भी शामिल था. वह पीएलएफआइ के कई कमांडरों के संपर्क में रहता था़