प्रतापपुर/पत्थलगड्डा : पुलिस ने मंगलवार को एक किलो अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ दोनों को सिकिद गांव के समीप महदनिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया़ गिरफ्तार लोगों में हंटरगंज थाना करमा गांव के मुकदर विश्वकर्मा व औरंगाबाद मदनपुर के संतोष कुमार शामिल है़
थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोग मोटरसाइकिल से हंटरगंज की ओर जा रहे थे़ वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल की डिक्की से एक किलो अफीम बरामद किया गया़ वहीं तेतरिया गांव निवासी राजू दांगी के घर से 750 ग्राम अफीम बरामद किया गया़ थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजू के घर की तलाशी ली गयी़ इस क्रम में अफीम बरामद किया गया़