गणोश महोत्सव के उदघाटन पर योगेंद्र ने कहा
टंडवा : चुनदूरू धाम में आयोजित 10 दिवसीय गणोश महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को हुआ. इस अवसर पर आचार्य इस अवसर पर श्री श्री 1008 परमेश्वर आचार्य महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी.
कलश यात्रा में शामिल 501 महिलाओं ने चुनदूरू संगम से जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर में स्थापित किया. पूजा पंडाल का उदघाटन व प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि योगेन्द्र साव ने किया.
इस मौके पर आयोजित उदघाटन समारोह में मंत्री योगेन्द्र साव, स्थानीय विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता, जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष देवेंन्द्र साहु, प्रमुख सुमिता देवी, जिप सदस्य बनवारी साव व शोभा कुजूर ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन सरोज प्रसाद गुप्ता ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि भगवान गणोश सभी बाधा को खत्म करते है.
हम सबसे पहले भगवान से झारखंड के बिगड़े संतुलन को सुधारने की कामना करेंगे. कहा कि लोग मुङो लड़ाकू नेता कहते हैं, पर मैं गलत कार्य का प्रतिकार करता हूं. झारखंड में जो 13 सालों में नहीं हुआ, वह विकास सरकार के सीमित कार्यकाल में पूरा कर इतिहास बनायेंगे.
हर गांव में जनता दरबार लगाया जायेगा. जहां ऑफिस में बैठकर काम करने वाले ऑफसर गांव जा कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करेंगे. विधायक श्री भोक्ता ने पर्यटन विभाग को चुनदूरू धाम को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की है. मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष विकास गुप्ता, मंदिर समिति अध्यक्ष मिथिलेष गुप्ता, मुखिया विजय चौबे, राजेंन्द्र नायक, रामलखन साव, जागेश्वर दास, राजेश सोनी, बिगुल प्रसाद, विराज रजक, जयमंगल देव नायक आदि उपस्थित थे.
सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी डीएसपी अजय सिन्हा, थाना प्रभारी विश्रम उरांव, सत्यदेव सिंह व अरूण सिंह लगे हुए थे.
जनसंपर्क अभियान चलाया : व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के दावेदार प्रदीप सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इन्होंने सोमवार को शेरनदास, खघाया, बुकरू, सिसई, धनगढ़ा, मिसोल व तेलियाडीह में जा कर सदस्यों से अपने समर्थन में वोट मांगा. प्रदीप सिंह का कहना है कि सभी क्षेत्रों से उन्हें जोरदार समर्थन मिला रहा है.