गिद्धौर. गिद्धौर पुलिस ने गुरुवार को साढ़े तीन किलो अफीम बरामद किया है़ थाना प्रभारी शिव गोप ने गुप्त सूचना पर अफीम बरामद किया है़ थाना प्रभारी ने बताया कि गिद्धौर स्थित फुटबॉल मैदान की ओर से अफीम तस्कर के गुजरने की सूचना मिली थी़ पुलिस को अफीम से भरा बैग बरामद हुआ़
हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गये. कुछ दिन पूर्व भी पुलिस ने काफी मात्रा में अफीम बरामद किया था. थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है़ पुलिस अफीम तस्करों पर अंकुश लगाने को लेकर मुस्तैद है़