चतरा : मैट्रिक परीक्षा में नाजरेथ विद्या निकेतन का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. जिले में टॉप टेन में नाजेरथ विद्या निकेतन के चार छात्रों ने जगह बनायी. इनमें मो रेहान, अभिमन्यु राज, रवि रंजन व सादिया परवीन शामिल हैं.
विद्यालय के 140 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था. सभी बच्चे सफल रहे. बच्चों की सफलता से विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर मेरी ग्रेस काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि शिक्षक के अच्छे मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत से रिजल्ट अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि टॉप 10 में स्कूल से एक या दो छात्र के आने की उम्मीद थी, लेकिन चार बच्चों ने जगह बनायी.
यह काफी हर्ष की बात है. विद्यालय में शिक्षक व छात्र दोनों अनुशासन में रहते हैं. आगे भी ऐसा प्रयास जारी रहेगा. कमजोर बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जाता है. साथ ही छात्र, शिक्षक व अभिभावक के बीच समन्वय बना कर कार्य करते हैं.