चतरा : एसबीआइ मुख्य शाखा के समीप बुधवार को एक मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख रुपये लेकर दो युवक फरार हो गय़े हंटरगंज थाना के सोनबरसा गांव की सुशीला देवी अपने पुत्र आशिष कुमार के साथ बैंक से पैसा निकालने आयी थी़ बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकलने के बाद मोटरसाइकिल पंर देख कर आशिष उसे बनाने पास की ही पंर दुकान में ले गया़ पैसे डिक्की में रखा था़ इस दौरान उचक्कों ने डिक्की से पैसे निकाल लिये.
आशिष ने बताया कि पैसे लेकर भागते हुए दो युवक को देखा़ उसने बताया कि भागने वाले युवक बैंक में पैसा निकालते समय बगल में खड़े थ़े सुशीला देवी ने बताया कि पुत्री की शादी के लिए पैसे की निकासी की थी़ इस संबंध में सुशीला देवी ने सदर थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सभी थाना को सूचित किया गया़ उचक्कों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है़