प्रतापपुर : प्रतापपुर–डुमरवार पथ के कार्य प्रारंभ होने से छह पंचायत के लोग काफी खुश हैं. सड़क का निर्माण 22 करोड़ की लागत से की जा रही है. इस सड़क के बनने से एघारा, बभने, सिदकी, डुमरवार, बौरा, हुमाजांग पंचायत के एक लाख से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा. काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
पथ चौड़ीकरण के कारण कई गांव के घर टूटेंग़े प्रभात खबर में सड़क निर्माण बंद होने की खबर प्रकाशित की गयी थी. जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए कार्य अविलंब प्रारंभ कराने का निर्देश दिया.
उपायुक्त हंसराज सिंह ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया था. इइ देवेंद्र प्रसाद ने संवेदक को कह कर कार्य प्रारंभ किया. सूत्रों का कहना है कि माओवादियों के डर से संवेदक कार्य बंद कर दिया था.