टंडवा : धनगड्डा घाटी के समीप हुई टेंपो दुर्घटना में केरेडारी थाना क्षेत्र के गोपदा निवासी भुजा महतो की मौत के बाद खधैया मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा व टेंपो चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थ़े सड़क जाम 11 बजे के करीब ग्रामीणों ने किया.
घटना के सूचना के बाद टंडवा बीडीओ रश्मि लकडा, केरेडारी बीडीओ, थाना प्रभारी विश्रम उरांव, अवर निरीक्षक सत्यदेव सिंह, अरुण सिंह आदि ने घटना स्थल पर जाकर जाम हटवाया. तत्काल मृतक के परिजन को दस हजार रुपये समेत अन्य लाभ देने का आश्वासन दिया गया. करीब दो बजे लोगों ने जाम हटाया. मौके पर मनातु मुखिया नीलमनी देवी, कृष्णा राम, उदय पांडेय, नागेश्वर राम, लखन, चेतलाल आदि उपस्थित थ़े.