Advertisement
चतरा : ट्रैक्टर पलटा, दो बिरहोर युवक मरे
टंडवा (चतरा) : कोयद पंचायत अंतर्गत ढिबर टोला में बिरहोर कॉलोनी के समीप तालाब में रविवार की शाम ट्रैक्टर पलट गया. उस पर सवार दो बिरहोर मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ मृतकों में 26 वर्षीय राजेश बिरहोर (पिता ढेबो बिरहोर) व बंबर बिरहोर (पिता बुधु बिरहोर) शामिल है़ं बैजनाथ साव का था […]
टंडवा (चतरा) : कोयद पंचायत अंतर्गत ढिबर टोला में बिरहोर कॉलोनी के समीप तालाब में रविवार की शाम ट्रैक्टर पलट गया. उस पर सवार दो बिरहोर मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ मृतकों में 26 वर्षीय राजेश बिरहोर (पिता ढेबो बिरहोर) व बंबर बिरहोर (पिता बुधु बिरहोर) शामिल है़ं
बैजनाथ साव का था ट्रैक्टर
ट्रैक्टर कोयद निवासी बैजनाथ साव का था़ घटना की सूचना मिलने पर सअनि एलबी पासवान व महादेव भगत ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की़ पहले तो परिजनों ने घटना की जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में पूरी घटना बतायी़ पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक व एक अन्य व्यक्ति ने बिरहोरों को लोभ-लालच देकर रात में ही शवों को दफना दिया. थाना प्रभारी शैलेश गुप्ता ने बताया कि शवों को निकालने को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए एसडीओ को पत्र लिखा गया है़ निर्देश मिलते ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा़ पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस जांच के बाद घटना के सिलसिले में टंडवा थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement