सिमरिया : लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. परिक्रमा करने वालों की होड़ लगी है. भारी संख्या में लोग परिक्रमा में भाग ले रहे हैं. सिमरिया के अलावे टंडवा, लावालौंग, चतरा व पत्थलगड्डा प्रखंड के लोग यज्ञ में भाग ले रहे हैं.
सुबह व शाम परिक्रमा करने वालों की काफी भीड़ उमड़ रही है. कई लोग 501 बार तक परिक्रमा कर चुके हैं. शाम को प्रवचन सुनने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. यज्ञ समिति द्वारा श्रद्धालुओं को शरबत व चना उपलब्ध कराया जा रहा है.
बालयोगी जी महाराज की देखरेख में यज्ञ हो रहा है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. इसके अलावे विद्वानों के मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
महायज्ञ 10 से
इटखोरीत्नजय प्रकाश नगर में 10 मई से प्रारंभ होने वाले शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी कर ली गयी है. यज्ञ स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. विभिन्न तरह की झांकी का निर्माण कराया गया है. यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य सक्रियता से लगे हुए है.