चतरा : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के झारखंड पर्यवेक्षक सह पूर्व सांसद नागमणि ने रविवार को चतरा में पार्टी की प्रदेश व जिला स्तरीय कमेटी की घोषणा की. नंदकिशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया. जिला अध्यक्ष की घोषणा दो दिनों के बाद की जायेगी. इसके अलावा 50 उपाध्यक्ष, 50 जिला संगठन सचिव व 60 जिला महासचिव बनाये गये.
श्री नागमणि ने कहा कि पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा को अच्छे कार्य करने पर प्रदेश महासचिव बनाया गया. युवा जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी इंद्रदेव दांगी को दी गयी. जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मो खालिक खान को बनाया गया. इसके अलावा 95 प्रतिशत गरीब सवर्ण जाति को अधिकार दिलाने के लिए सवर्ण सेल का गठन किया गया. जिसमें अनिरुद्ध सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में 10 से 15 व्यक्ति को एनसीपी का सदस्य बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि अनिल दांगी, सलिम गोल्डेन, मो अबू अबदल, मो हारून रशीद, बाढ़ो यादव, विमल यादव समेत 50 लोगों को उपाध्यक्ष बनाया गया. मो नासिर, विनोद सिंह, उपेंद्र सिंह समेत 50 लोगों को जिला संगठन सचिव बनाया. प्रो विश्वनाथ सिंह, काफिल आलम, मो सागिर, अजय सिंह, मेघन दांगी समेत 60 लोगों को जिला महासचिव बनाया है.