इटखोरी : इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड के लगभग दो सौ विद्यालयों में मिड डे मील बंद है. कहीं चावल के अभाव में तो कहीं राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद है. मिड डे मील बंद होने से बच्चे की उपस्थिति कम हो गयी है.
बच्चों ने विद्यालय जाना छोड़ दिया है. जो बच्चे स्कूल जाते हैं, उन्हें भूखे रह कर पढ़ाई करनी पड़ती है. बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सभी स्कूलों के ग्राशिस खाता में एक सप्ताह पहले राशि उपलब्ध करा दी गयी है.