Advertisement
हाइवा की चपेट में आने से दो की मौत, रोड जाम
केरेडारी : थाना क्षेत्र के ग्राम देथवारी (कोडवे) निवासी बुटा महतो (40) पिता स्व. देवकी महतो व टिकेश्वर महतो (30) पिता डिलू महतो का मौत हाइवे ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुटा महतो व टिकेश्वर महतो साइकिल पर सवार […]
केरेडारी : थाना क्षेत्र के ग्राम देथवारी (कोडवे) निवासी बुटा महतो (40) पिता स्व. देवकी महतो व टिकेश्वर महतो (30) पिता डिलू महतो का मौत हाइवे ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुटा महतो व टिकेश्वर महतो साइकिल पर सवार होकर गरी तालाब से देथवारी अपने घर आ रहे थे.
इसी क्रम में हजारीबाग से आम्रपाली की ओर जा रहा हाइवा ट्रक ने साइकिल सवार को पीछे से धक्का मार दिया जिससे दोनों लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-हजारीबाग मुख्य पथ को जाम कर दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक केरकेडारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए थे. ग्रामीणों ने मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे. घटना के बाद चालक व उपचालक भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement