सिमरिया : प्रखंड के प्रसिद्ध भवानी मठ मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य शनिवार से प्रारंभ हो गया. मंदिर का सौंदर्यीकरण राज्य पर्यटन विभाग द्वारा 11 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष कन्हाई ठाकुर ने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य में गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
पहाड़ की तराई में बसे इस मंदिर की सुंदरता बहते झरना इस सुंदरता को और बढ़ा देती है. महाभारत कार्य में पांडवों ने अज्ञात वास के दौरान कुछ दिन यहां गुजारे जाने का उल्लेख पुरातत्व विभाग द्वारा किया गया. गर्भगृह एक ही पत्थर को तराश कर बनाया गया है. यहां दूर–दूर से श्रद्धालु माता का दर्शन करने आते हैं.