फोटो : कार्यक्रम का उदघाटन करते सीआरपीएफ कमांडेंट व अन्य, सिमरिया 1 में ़ 2 में महाआरती उतारते अतिथि़ फल्गु नदी के उदगम स्थल की आरती उतारी गयीचूड़ा,गुड़, दही व तिलकुट का वितरण किया गया सिमरिया. मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को हिंदू युवा संघ बेलगडा की ओर से फल्गु महोत्सव मनाया गया़ दूसरी बार यह महोत्सव मनाया गया़ उदघाटन जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, हजारीबाग के सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना कुमार, चतरा के कमांडेंट विजय कुमार वर्मा व सिमरिया के सहायक कमांडेंट नसीफ नकवी ने किया़ इस मौके पर फल्गु नदी के उदगम स्थल की आरती उतारी गयी़ वहीं पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा करने का संकल्प लिया़ विजय कुमार वर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं़ झारखंड में पर्यटन स्थलों की सुंदरता सराहनीय है़ कार्यक्रम का संचालन उपप्रमुख बलदेव ठाकुर ने किया़ इस मौके पर संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया़ इसके बाद लोगों के बीच चूड़ा, गुड़, तिलकुट व दही का वितरण किया गया़ वहीं उदगम स्थल पर प्रमुख व उपप्रमुख ने चबूतरा का शिलान्यास किया. मौके पर जगदीश सन्याल, मुरारी सिंह, मंजीत अंकेला, सुग्रीव ठाकुर, रामू पांडेय, मुकेश ठाकुर आदि थे.
फल्गु महोत्सव मनाया गया
फोटो : कार्यक्रम का उदघाटन करते सीआरपीएफ कमांडेंट व अन्य, सिमरिया 1 में ़ 2 में महाआरती उतारते अतिथि़ फल्गु नदी के उदगम स्थल की आरती उतारी गयीचूड़ा,गुड़, दही व तिलकुट का वितरण किया गया सिमरिया. मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को हिंदू युवा संघ बेलगडा की ओर से फल्गु महोत्सव मनाया गया़ दूसरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement