Advertisement
हाथियों ने एक दर्जन घरों को ढाहा
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चार घंटे रोड जाम टंडवा (चतरा) : जंगली हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात प्रखंड की आम्रपाली कोल परियोजना से सटे मनवा टोंगरी गांव में उत्पात मचाया़ 16 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया़ घर में रखे अनाज खा गय़े बरतन व अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर […]
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चार घंटे रोड जाम
टंडवा (चतरा) : जंगली हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात प्रखंड की आम्रपाली कोल परियोजना से सटे मनवा टोंगरी गांव में उत्पात मचाया़ 16 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया़ घर में रखे अनाज खा गय़े बरतन व अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया़ हाथियों का झुंड बुकरू जंगल से रात में टंडवा के मनवा टोंगरी गांव पहुंचा़ ग्रामीणों ने घर छोड़ कर आम्रपाली कोल परियोजना में जाकर अपनी जान बचायी़
मुआवजा व सोलर लाइट का आश्वासन : आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ जाम कर दिया़ सुबह सात से 11 बजे तक आवागमन ठप रहा.
कोल परियोजना से कोयले की ढुलाई भी ठप रही़ जाम स्थल पर पहुंचे रेंजर छोटे लाल साह व थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने लोगों को समझा कर जाम हटाया़ रेंजर ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 10 हजार व पूर्ण क्षतिग्रस्त घरों के लिए 25 हजार के अलावा 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन दिया. आम्रपाली शांति संचालन समिति ने हाथियों के उत्पात से बेघर हुए परिवारों को 50-50 किलो चावल, कंबल आदि दिये.
इनका घर हुआ क्षतिग्रस्त कौलेश्वर राम, बंधु भुइयां, प्रमोद राम, फागुन राम, अंदु भुइयां, गोविंद राम, राजेंद्र भुइयां पिंटू भुइयां, बालो भुइयां, किटक राम, गोपी भुइयां, मनोज राम, बैजनाथ राम, चुरामन राम उमेश भुइयां व गणोश भुइयां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement