फोटो : हंटरगंज 1, रस्सी बनाने सुकर बिरहोऱ हंटरगंज. जंगल में शिकार नहीं मिलने से गोपालपुर के बिरहोर परिवार परेशान हैं. रस्सी बना कर व दातुन बेच कर किसी तरह अपना परिवार चला रहे हैं. सुकर बिरहोर ने बताया कि हर रोज शिकार की तलाश में जंगल जाते हैं, लेकिन शिकार नहीं मिलने से मायूस होकर खाली हाथ लौट जाना पड़ता है़ जिस दिन शिकार नहीं मिलता है, उस उस रात भूखे सोना पड़ता है़ चार दिन पूर्व उसके पुत्र मुकेश बिरहोर की मौत एनिमिया से हो गयी थी़ पत्नी सोमरी बिरहोरीन जंगल से दातुन लाकर बेच कर उसका व अपना पेट भरती है़ सुकर बिरहोर ने बताया कि सरकारी सहायता भी नहीं मिलती है़ गोपालपुर में 15 बिरहोर परिवार रहते है़ं सभी की स्थिति एक जैसी है़ कुछ बिरहोर यूपी के ईंट भट्ठों में जाकर काम कर पेट भर रहें हैं़
दातुन बेच कर परिवार चला रहे गोपालपुर के बिरहोर
फोटो : हंटरगंज 1, रस्सी बनाने सुकर बिरहोऱ हंटरगंज. जंगल में शिकार नहीं मिलने से गोपालपुर के बिरहोर परिवार परेशान हैं. रस्सी बना कर व दातुन बेच कर किसी तरह अपना परिवार चला रहे हैं. सुकर बिरहोर ने बताया कि हर रोज शिकार की तलाश में जंगल जाते हैं, लेकिन शिकार नहीं मिलने से मायूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement