गिद्धौर : ग्राम सिंदपुर थाना चौपारण जिला हजारीबाग में ज्ञाता देवंती देवी ने अपने ससुरालवालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. पीड़िता का मायके गिद्धौर के पिंडारकोन गांव में है.
पीड़िता ने पति कैलाश रविदास, सास मसोमात यशोदा देवी, गुडन रविदास, अजंती देवी व हेमराज रविदास पर दहेज के लिए 40 हजार रुपये नकद व टीवी की मांग को लेकर बराबर प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है.
कहा है कि उक्त मांगों को नहीं मानने पर उसे घर से निकाल दिया गया. वहीं थाना में मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया. एक अन्य घटना में बरटा की रौशनी खातून ने गांव के ही इसरायल मियां पर मामूली विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.