चतरा. सिमरिया विधायक गणेश गंझू के समक्ष क्षेत्र के विकास को लेकर कई चुनौतियां है़ं सिमरिया, पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड मंे बने पावर सब स्टेशन को चालू कराना, लावालौंग-पांकी पथ का कालीकारण, चाको नदी पर पुल बनाना, आम्रपाली प्रोजेक्ट में लोगों की जन-भागीदारी, इटखोरी में पावरग्रिड का निर्माण कराना, क्षेत्र में उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान की स्थापना कराना आदि बड़ी चुनौती है़ श्री गंझू चुनाव के दौरान मतदाताओं से कई वादे भी किये थे़ उन वादों को पूरा करना भी उनकी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा गणेश गंझू के समक्ष लावालौंग जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली बहाल करना भी एक चुनौती है. अब तक यहां के लोग ढिबरी व लालटेन युग में जीते आये है़ं प्रखंड के व्यक्ति के विधायक बनने से प्रखंडवासियों की उम्मीदें काफी बढ़ गयी हैं. लोग क्षेत्र के विकास का सपना देखने लगे हैं. अब देखना यह है कि विधायक श्री गंझू क्षेत्र के विकास में कितना योगदान दे पाते हैं़ टंडवा, सिमरिया, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, मयूरहंड व इटखोरी प्रखंड के मतदाताओं ने बड़ी उम्मीद के साथ उन्हें अपना मत देकर विधायक बनाया है़ बहरहाल गणेश गंझू मतदाताओं के विश्वास पर कितना खरा उतरते हैं, यह तो वक्त ही बतायेगा़
नये विधायक के सामने होंगी कई चुनौतियां
चतरा. सिमरिया विधायक गणेश गंझू के समक्ष क्षेत्र के विकास को लेकर कई चुनौतियां है़ं सिमरिया, पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड मंे बने पावर सब स्टेशन को चालू कराना, लावालौंग-पांकी पथ का कालीकारण, चाको नदी पर पुल बनाना, आम्रपाली प्रोजेक्ट में लोगों की जन-भागीदारी, इटखोरी में पावरग्रिड का निर्माण कराना, क्षेत्र में उच्च कोटि के शिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement